
Maharajganj : सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, डीजल और मोबिल ने बढ़ाई तबाही, काब
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के पिपरा मौनी गांव में सोमवार को एक घर में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं क्योंकि घर में भारी मात्रा में डीजल और मोबिल ऑयल रखा हुआ था,जिससे आग और विकराल हो गई।
चार दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं
आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई। दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि, ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
प्रशासन और पुलिस बल मौके पर तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम और कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा गई। और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
विस्फोट की तेज आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल